10 Mistakes of BSEB Board Exam preparation: 10वीं / 12वीं Board Exam की तैयारी में यह 10 गलतियां मत करना वरना रिजल्ट के दिन रोना पड़ेगा? – Best Study Tips

10 Mistakes Of BSEB Board Exam Preparation: वे सभी स्टूडेंड्टस जो कि, बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी कर रहे है और बोर्ड एग्जाम्स मे बेहतर प्रदर्शन  करके  अपार सफलता प्राप्त करना चाहते है तो उनकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए हम, आपको 10 Mistakes Of BSEB Board Exam Preparation के बारे में बतायेगे ताकि इन गलतियों को ना करें औऱ बोर्ड एग्जाम मे निश्चित सफलता प्राप्त करें।

10 Mistakes Of BSEB Board Exam Preparation
10 Mistakes Of BSEB Board Exam Preparation

इसके साथ ही साथ हम, आपको बता देना चाहते है कि, BSEB Board Exam Preparation  के दौरान आपको पूरी  तरह से  आत्मविश्वास से ओत – प्रोत रहना होगा ताकि आप पूरे  आत्मविश्वास  के साथ बोर्ड एग्जाम्स दे सकें और  सफलता प्राप्त  कर सके

10वीं / 12वीं BSEB Board Exam की तैयारी मे ना करें ये 10 गलतियों वरना रिजल्ट होगा जायेगा बर्बाद – 10 Mistakes Of CBSE Board Exam Preparation?

जैसा कि, आप सभी जानते है कि, साल 2024  मे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात् BSEB Board   द्धारा  10वीं व 12वीं  के  बोर्ड एग्जाम्स  का आयोजन किया जाने वाला है जिसके लिए आप सभी स्टूडेंट्स जी तोड़ तैयारी  भी कर रहे है इसमे कोई दो – राय नहीं है लेकिन कुछ ऐसी गलतियां  होती है जो कि, ना चाहते हुए भी जाने – अनजाने हमसे हो ही जाती है जिसकी वजह से ना केवल हमारी  मेहनत खराब होती है बल्कि हमारा रिजल्ट भी बर्बाद हो जाता है लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए हम, आपको इस लेख में विस्तार से 10 Mistakes Of BSEB Board Exam Preparation  के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको  ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

परीक्षा से कुछ दिन पहले या अन्तिम समय में तैयारी शुरु करना

हमारे की  स्टूडेट्स का बोर्ड रिजल्ट  सिर्फ और सिर्फ इस वजह से बर्बाद होता है कि, वे पहले से निश्चित रहते है और  बोर्ड एग्जाम्स की गंभीरता को हल्के में लेते है लेकिन जैसे ही  बोर्ड एग्जास्  शुरु होने वाले है कि, तभी वे  दिन – रात किताबें पढ़ना  शुरु कर देते है लेकिन उन्हें असफलता ही प्राप्त होती है और उनका रिजल्ट खराब हो जाता है और

ऐसा आपके साथ बिलकुल ना हो इसके लिए आपको चाहिए कि, बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी धीरे – धीरे ही सही लेकिन काफी समय पहले से शुर करें ताकि आपकी नींव तैयार हो जाये और अन्तिम समय मे परीक्षा के लिए पूरे आत्मविश्वास  के साथ तैयार रहें।

बिना सेलेबस को देख – समझे ही दिशा – हीन तैयार करना

आधेर से ज्यादा स्टूडे्ट्स का बोर्ड रिजल्ट सिर्फ और सिर्फ इसीलिए खराब होता है कि, वे बिना सेलेबस को देखे या समझे ही दिशा – हीन तैयारी शुरु कर देेते है जिसमे मेहनत तो जी – जान से करते है लेकिन रिजल्ट नील बटे सन्नाटा आता है क्योकि जो बच्चे पढ़ कर जाते है वो एग्जाम मे आता ही नही है जो कि, सिर्फ और सिर्फ सेलेबस ना देखने व समझने के कारण होता है औऱ

इसीलिए आपको चाहिए कि, आप तैयारी शुरु करने से पहले पूरे सेलेबस को अच्छे से समझने के बाद ही तैयारी शुरु करें।

लगातार / नियमित पढ़ाई ना करना

केवल जब परीक्षा आये तभी पढ़ने की प्रवृत्ति ना केवल बोर्ड रिजल्ट्स को खराब  करती है बल्कि आपके जीवन को भी  बर्बाद  कर देती है और इसीलिए आपको चाहिए कि, आप धीरे – धीरे ही सही लेकिन  नियमित और लगातार पढते रहे ताकि आप पढ़ाई से जुड़े रहे औऱ अच्छे से बोर्ड एग्जाम्स  की तैयारी कर सकें।

नोट्स ना बनाना

तैयारी के दौरान केवल गाईड, नोट बुक्स या फिर सैम्पल पेपर्स पढ़ने से ही सफलता नहीं मिलती है क्योेकि परीक्षा के अन्तिम समय आप मोटी – मोटी गाईड्स या सैम्पल्स को नहीं पढ़ने बैठेगे  जिससे ना केवल आपका  दिमाग खराब होगा बल्कि एग्जाम भी बेकार हो जायेगा और

इसीलिए आपको तैयारी के दौरान छोटे – छोटे नोट्स बनाने चाहिए जिन्हें आप परीक्षा से  कुछ समय पहले  पढ सके और अपने  आत्मविश्वास को बूस्ट  कर सकें।

नियमित रुप से रिवीजन ना करना

बोर्ड एग्जाम की तैयारी के दौरान आपको नियमित रुप  से  रिवीजन ना करने की वजह से भी आपका बोर्ड ऱिजल्ट खराब हो जाता है और ओ इसीलिए हम, आपको बताना चाहते है कि, आपको बोर्ड एग्जाम्स या किसी भी परीक्षा की तैयारी के दौरान पढ़ने  के साथ ही साथ रिवीजन भी करना चाहिए ताकि आप पिछला कुछ ना भूले और परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।

खुद को कमतर व हीन भावना को दिमाग मे जगह देना

जब हमारे बोर्ड स्टूडेंट्स खुद को दूसरो से कम आंकने लगते है और खुद को हीन  समझने लगती है तभी उनकी आधी हार हो जाती है और बाकी आधी हार, परीक्षा में प्रश्न पत्र देखकर हो जाती है और

इसीलिए बोर्ड एग्जाम्स के दौरान हमेशा आत्मविश्वास से ओत – प्रोत रहे और आप सब कुछ कर सकते है की मानसिकता के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश करें, आप निश्चित रुप से सफलता प्राप्त करेंगे।

Negative Thinking से हो जाता है सब बर्बाद

हमारे विद्यार्थी, आमतौर पर बोर्ड एग्जाम्स के दौरान नर्वस हो जाे है और Negative Thinking के शिकार होते चले जाते है जिसकी वजह से उनकी सारी मेहनत पानी में चली जाती है लेकिन ऐसा इसके लिए आपको बोर्ड एग्जाम्स  के दौरान Negative Thinking से दूर रहना होगा और खुद को  Positive बना रखना होगा।

बोर्ड परीक्षा 2024 में टॉपर कैसे बने? : How To Become A Topper In 2024 Board Exam – टॉपर बनने का 5 आसान तरीका – Best Tips

बोर्ड एग्जाम्स की चिन्ता करना 

कई बार् विद्यार्थी, बोर्ड एग्जाम्स  की तैयारी करने के बजाय उसकी चिन्ता करना शुरु कर देते है जिससे हासिल कुछ नहीं होता है और इसीलिए आपको चाहिए कि, आप बोर्ड एग्जाम्स  की चिन्ता करने के बजाय उसकी तैयारी करें जिससे खुद व खुद आपको  डर व चिन्ता भी दूर जायेगी और आप  बोर्ड एग्जाम्स मे बेहतर प्रदर्शन भी कर पायेगे।

खुद की दूसरो से तुलना करना

यह एक सामान्य समस्या है जो कि, लगभग हर विद्यार्थी मे पाई जाती है और इसीलि आपको इस पर काबू पाना होगा और आपको समझना होगा कि, जो काबिलियत आपमे है  वो दुनिया के किसी भी दूसरे इंसान मे नहीं है इसीलिए जो है सबेस बेस्ट की मानसिकता को अपनाना होगा ताकि आप  खुद की तुलना दूसरो से ना करें औऱ बोर्ड एग्जाम्स मे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

परीक्षा से पहले ही अपनी हाल मान लेना

बोर्ड एग्जाम्स मे खराब प्रदर्शन और खराब रिजल्ट की एक  मूल वजह यह भी होती है कि, आप बोर्ड एग्जाम्स से पहले ही  हिम्मत हार देते है औऱ अपनी हार मान लेते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है बल्कि आपको दुगुने जोश के साथ  बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी करनी है ताकि बोर्ड एग्जाम्स मे निश्चित सफलता प्राप्त कर सके आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से उन 10 गलतियों  के  बारे मे बताया जिनकी वजह से आपका रिजल्ट बर्बाद हो जाता है और इन्ही गलतियों पर आपको  काबू  पाते हुए सफलता  प्राप्त करनी होगी।

10 Mistakes Of BSEB Board Exam Preparation ~ सारांश

बोर्ड एग्जाम्स  की तैयारी कर रहे आप सभी  बोर्ड स्टूडेट्स  को हमने  इस लेख मे विस्तार से ना केवल 10 Mistakes Of BSEB Board Exam Preparation के बारे मे बताया  ताकि आप ये गलतियां ना करें औऱ बोर्ड एग्जाम्स मे बेहतर प्रदर्शन करके अपार सफलता अपने नाम कर सकें तथा

लेख के अन्त में हम, उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे  इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।

10 Mistakes Of BSEB Board Exam Preparation ~ क्विक लिंक्

Join Our Telegram Group Click here

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े 👇

WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Follow Now
Twitter Follow Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top