How To Become A Topper In 2024 Board Exam : यदि आप भी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले है तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होगा, क्यूंकि इस आर्टिकल में मै आप सभी को बोर्ड परीक्षा 2024 में टॉपर कैसे बने यह बताने वाला हूँ। इस लिए आप सभी इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।
इंडिया से लाखों छात्र प्रत्येक साल लाखों छात्र प्रत्येक राज्य से बोर्ड परीक्षा में शामिल होते है। और सभी छात्र चाहते है कि अपने बोर्ड परीक्षा में टॉपर बने। लेकिन उन्हें टॉपर कैसे बनना है यह कोई नहीं बताता है। लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत न है क्यूंकि मै आज आप सभी के लिए टॉपर कैसे बने इसके लिए 5 आसान तरीका बताया हू। जिसे यदि आप फॉलो करेंगे तो निश्चित हि आप बोर्ड परीक्षा में टॉपर बन जायेंगे।
How To Become A Topper In 2024 Board Exam ~ Overall
Category | Career Advise |
Name Of The Post | How To Become A Topper In 2024 Board Exam |
Telegram | Join Now |
Official Website | Click Here |
How To Become A Topper In 2024 Board Exam ~ सम्पूर्ण जानकारी
बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने के लिए हमारे द्वारा नीचे 5 महत्पूर्ण बातें बताई गयी है। यदि आप उसे फॉलो करेंगे तो निश्चित हि आप बोर्ड परीक्षा में टॉपर बन जाएंगे –
- ऑब्जेटिव & सब्जेक्टिव प्रश्न को याद करें।
- पिछले 8 साल के प्रश्न पत्र को याद करें।
- मॉडल पेपर को सॉल्व करें।
- राइटिंग सुधारे।
- बोर्ड परीक्षा में कॉपी बेहतर लिखें।
ऑब्जेटिव & सब्जेक्टिव प्रश्न को याद करें।
बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने के लिए जो पहला कदम है वो है आब्जेक्टिव (Objective) और सब्जेक्टिव (Subjective) प्रश्न याद करना। जी हाँ, क्यूंकि आप कुछ भी कर लीजिए अगर आपको प्रश्न का उत्तर याद न रहेगा तो फिर आपका सारा मेहनत बर्बाद हो जाएगा। इसलिए प्रश्नों को याद जरूर करें।
प्रश्न याद कैसे करें?
ऑब्जेक्टिव प्रश्न तो आप सभी याद किसी भी तरिके से याद तो कर हि लेते होंगे। लेकिन आप से Subjective प्रश्न याद करने के कठिनाई का सामना करना पड़ रहा होगा। लेकिन कोई न आप निचे दिये गये Video को देखिये आसानी से सब्जेक्टिव प्रश्न याद कर लेंगे।
पिछले 8 साल के प्रश्न पत्र को याद करें।
बोर्ड परीक्षा में बेहतर मार्क्स लाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बोर्ड के द्वारा पिछले 8 सालों में जितने भी प्रश्न पूछे गए उन सारे प्रश्नों का अध्ययन सभी छात्रों को करना चाहिए क्योंकि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन की तैयारी करना मतलब टॉपर बनने की तैयारी करना होता है। इसलिए आप सभी काम से कम 5 साल के प्रश्न पत्र को तो जरूरी याद करें एवं खुद से सॉल्व करें।
मॉडल पेपर को सॉल्व करें।
मॉडल पेपर सॉल्व करना है सभी छात्रों के लिए जरूरी है बाजार की किसी भी पब्लिकेशन का मॉडल पेपर आप सभी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले खरीदे और अपने विषय के काम से कम 10 मॉडल सेट को खुद से सॉल्व करें एवं उसे याद करें इससे क्या होगा आपकी बोर्ड परीक्षा में प्रश्न सॉल्व करने का स्पीड बढ़ जाएगा जिससे आप सभी एग्जाम देने बैठेंगे तो आसानी से कुछ घंटे में सारे प्रश्न पत्र को सॉल्व कर सकते हैं।
राइटिंग सुधारे।
आप ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव प्रश्न पत्र को अच्छे से याद किए हैं पिछले साल के प्रश्न पत्र को भी अच्छे से बने हैं हम याद किए हैं तथा अपने मॉडल पेपर को भी अच्छे से सॉल्व किया है लेकिन यदि आपका राइटिंग बढ़िया नहीं है तो फिर आप टॉपर बनने से चूक जाएंगे इसलिए अपनी राइटिंग को शत प्रतिशत सुधार करें क्योंकि बोर्ड परीक्षा में जो नंबर दिया जाता है वह आपकी राइटिंग पर ही दिया जाता है।
बोर्ड परीक्षा में कॉपी बेहतर लिखें।
अब अपने चार कदम को पूरा कर चुके हैं अब आपकी बारी है बोर्ड परीक्षा में बैठना एवं अपनी कॉपी को लिखना। बता दो बोर्ड परीक्षा में कॉपी जैसे आप आम कॉपी को लिखते हैं वैसे नहीं लिखा जाता है यदि आप वैसे ही कॉपी को लिखेंगे तो आपको बेहतर मार्क्स नहीं दिया जाएगा इसलिए बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने के कई तरीके हैं। नीचे एक वीडियो दिया गया है जी वीडियो को देखकर आप सीख सकते हैं बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखा जाता है।
How To Become A Topper In 2024 Board Exam – सारांश
अतः ऊपर बताए गए पांच तरीका को यदि आप अच्छे से फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आप बोर्ड परीक्षा 2024 में टॉपर बन जाएंगे।
हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े 👇
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Follow Now | |
Follow Now |
Pingback: Bihar Board Matric Sent-Up Exam 2023 Routine Released : मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2023 का रूटीन जारी, Best Information - News Sangrah
Pingback: Government Exam Preparation: घर बैठे किसी भी सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें? - Best Information - News Sangrah
Pingback: Bihar Board 12th Second Dummy Admit Card 2024: बिहार बोर्ड ने इंटर का सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी किया - Best Link Active - News Sangrah
Pingback: Why India Word Cup 2023 Loss?: इंडिया Word Cup हारने की पांच बड़ी वजह! सामने आई - Best Information - News Sangrah
Pingback: Bihar Board 12th Finel Admit Card 2024 Released Check Here Now: इंटर का ओरिजिनल Admit Card जारी, यहां से डाऊनलोड करें। - BSEB CAREER