BRABU UG Admission 2024-28: नमस्कार दोस्तों, बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक में नामांकन की प्रकिया शुरू कर दी गई हैं। नामांकन लेने की तिथि 17 अप्रैल 2024 से 17 मई 2024 तक निर्धारित की गई थी। जिसे अभी 31 मई 2024 तक बढ़ा दी गई हैं।
Brabu Ug Semester Admision 2024-28 में नामांकन लेने वाले सभी छात्रों के लिए यह आर्टिकल लेख काफी महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इस आर्टिकल लेख के माध्यम से BRABU Under Graduation Semester Admission 2024-28 की सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। साथ ही एडमिशन लेने के लिए डायरेक्ट क्विक लिंक भी नीचे प्रदान किया हूं।
BRABU UG Admission 2024-28 OverAll
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए बेहद खुशी भरी खबर हैं। क्योंकि बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा सेशन 2024-28 से B.A, B.SC तथा B.COM करने वाले छात्रों के लिए Online Admison की प्रिकिया शुरू कर दी गई हैं।
सभी छात्र/छात्रा जो इस वर्ष इंटर पास किए हैं या पिछले किसी भी साल में इंटर पास किए है और अभी तक ग्रेजुएशन नहीं किए है तो अब आप सभी एडमिशन लेकर अपना ग्रेजुकेशन कर सकते हैं।
BRABU UG Admission 2024-28 में ऑनलाइन नामांकन की तिथि 17-04-2024 से 17-05-2024 तक निर्धारित किया गया हैं।
बिहार यूनिवर्सिटी में नमांकन के लिए घर बैठे आवेदन करें –
जानकारी के लिए बता दूं, बिहार यूनिवर्सिटी ने पहली बार स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए छात्राओं को घर बैठे आवेदन के लिए App की सुविधा दी हैं। छात्र / छात्रा अधिकारी वेबसाइट व App Download करके नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नमांकन के लिए ऑनलाइन करते समय, रखें इन बातों का ध्यान🚨
• आवेदन करते समय, अपना ही मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी डाले।
• 12th & 10th मार्कशीट को अच्छे से स्कैन करके अपलोड करें।
• फोटो और सिंगनेचर तय साइज व फॉर्मेट में डाले।
• जाती व कोटि का प्रमाण पत्र हो तो विकल्प दे। वर्ना कॉलेज मिलने के बाद भी नमांकन नहीं होगा।
• Application Fee पे करने से पहले भरें गए परीक्षा फॉर्म को अवश्य चेक कर ले। फिर एप्लीकेशन फि पे करें।
छात्रों को गृह जिला में नामांकन करने का मौका मैं मिलेगा –
दोस्तों यूनिवर्सिटी की माने तो इस वर्ष जितने भी बच्चे स्नातक सेशन 2024-28 में नामांकन लेंगे तो उनको गृह जिला में ही कॉलेज दिया जाएगा। इसलिए यदि आप ऑनलाइन नामांकन लेंगे तो गृह जिला के कॉलेज को पहले सिलेक्ट करें।।
Brabu Admission 2024-28 Fee ?
स्नातक में नामांकन लेने के लिए सभी कैटेगरी के छात्र / छात्रा का ऑनलाइन नामांकन फि ₹600 निर्धारित किया गया हैं।
BRABU UG Admission 2024-28 For Important Documents
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet
- 12th SCL/CLC
- 12th Admit Card
- Aadhar Card
- Mobile Number
- E-mail ID
- Cast Certificate (यदि हो तो)
- Income Certificate (यदि हो तो)
- EWS Certificate (If Required)
How To Apply BRABU UG Admission 2024-28 ?
बिहार यूनिवर्सिटी में नामांकन लेने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें –
STEP 1 – सबसे पहले यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट (@umis.brabu.ac.in) पे विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं। ये इस प्रकार दिखेगा
STEP 2 – यहां पे आपके सामने New Registration करने के लिए Page ओपन होगा, जहां पे आपको सारी जानकारी अच्छे से भर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा, ये इस प्रकार दिखेगा –
STEP 3 – अब आपको अपने Regitration मोबाइल नंबर पे Application Number मिलेगा जिससे आपको LogIn करना होगा। ये इस प्रकार दिखेगा –
STEP 4 – अब LogIn करने के बाद, फॉर्म को अच्छे से Fill-Up करना होगा।
STEP 5 – अंत पे आपको अपना Online Admission का रसीद डाऊनलोड करने का Link मिल जाएगा। लिंक पे क्लिक करके रसीद को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख ले।
Some Important Link –
Admission Apply Link | Registration • Log In |
WhatsApp Group | Click Here |
Apply Date Extended Notification | Download |
Download Notification | Click Here |
12th Pass Scholarship Apply Link | Click Here |
Conclusion –
अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैने आप सभी को बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर स्नातक सेशन 2024-28 में नामांकन लेने की पूरी प्रोसेस बताया हूं। उम्मीद करते हैं आपको जानकारी पसंद आएगा।
हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े 👇
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Follow Now | |
Follow Now |